सिंगरौली पुलिस कप्तान की धर्मपत्नी नुपूर रंजन ने हिण्डालको महान सीएसआर विभाग के कार्यो का किया निरिक्षण

बरगवां।-सिंगरौली क्षेत्र में कई औद्यौगिक संस्थान है जो उत्पादन के साथ-साथ निगमित सामाजिक दायित्व के तहत बेहतर कार्य करने की नैतिक जिम्मेदारी भी है। जिसमें हिण्डालको महान का सीएसआर विभाग सदैव सक्रिय रुप से अपनी भूमिका अदा करता है। हिण्डालको महान शिक्षा, स्वास्थ्य, आय व सामाजिक मुद्दे के साथ-साथ कई निर्माण कार्य कराये है जिससे क्षेत्रवासियो के जीवन स्तर पर लगातार अधिक विकास हो रहा है। कई बार लोगो को हिण्डालको तर्ज पर कार्य करने के लिये प्रेरित किया जाता है।

वही सिंगरौली जिले में पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन की धर्मपत्नी नुपूर रंजन ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिये सामाजिक कार्यो मेंं अपनी दिलचस्पी दिखाते हुये हिण्डालको महान के सी एस आर द्वारा किये गये कार्यो का निरिक्षण करने हिण्डालको महान पहुची और वहां पर सीएसआर विभाग द्वारा संचालित संस्थानो व कार्यो का निरिक्षण किया जिसमें हिण्डालको महान द्वारा सरकारी आंगनवाडी जिसे हिण्डालको महान द्वारा जिर्णोध्दार कर आधुनिक बनाया गया है उसका निरिक्षण कर बच्चो से मुलाकात की और उन्हे नियमित आंगनवाडी आने के लिये प्रेरित किया और नियमित पोषण आहार मिलने की जानकारी भी ली साथ ही हिण्डालको महान में सी0एस0आर0 विभाग द्वारा बरैनियां में संचालित मेगा सिलाई सेन्टर भी गई वहां पर प्रिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओ से चर्चा की और स्वावलम्बी बनने व आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया। वही इस निरिक्षण दौरे में हिण्डालको महान की सीएसआर टीम भी मौजूद रही, जिसमें हिण्डालको सी एस आरविभाग प्रमुख यसवंत कुमार व उनकी टीम से विजय वैय, धीरेन्द्र तिवारी, वारेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दा शामिल रहे। वही पुलिस कप्तान की धर्मपत्नी नुपुर रंजन द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया साथ ही गांवो में किसानो के खेती के लाभ का धन्धा बनाने के लिये फलदार वृक्षो की संख्या बढ़ाने के लिये हिण्डालको महान द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव जुलाई से सितम्बर तक तीन माह का चलाया जा रहा है जिसमें इस वर्ष दो हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में नुपूर रंजन ने 1000 फलदार वृक्षो के वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर फलदार पौधो का वितरण किया।

Translate »