शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर को समाप्त होगी

धर्म डेस्क।इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर को समाप्त होगी।. 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस नवरात्रि पर्व पर नौ दिनों तक माता के विविध रूपों का पूजन किया जाएगा। नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना, कलश स्थापना एवं जवारे बोने के साथ चौकी स्थापना से होगी। देवी दरबारों में इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं

नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा इस दौरान अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. नवरात्रि के नौ दिन इतने शुभ होते हैं कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए घर से लेकर गाड़ियों तक और घर की इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस से लेकर गहनों तक सबसे ज्यादा इसी दौरान खरीदारी होती है

हिन्दू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि आती है. चैत्र और शारदीय के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी आती है. नवरात्रि के नौ दिन के दौरान मां के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. पहले दिन घटस्थापना होती है और मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है

शरद नवरात्रि 2019 की तिथियां

नवरात्रि दिन 1 (प्रतिपदा)

घटस्थापना : मां शैलपुत्री पूजा, 29 सितंबर 2019 (रविवार)

नवरात्रि दिन 2 (द्वितीया)

मां ब्रह्मचारिणी पूजा, 30 सितंबर 2019 (सोमवार)

नवरात्रि दिन 3 (तृतीया)

मां चंद्रघंटा पूजा, 1 अक्टूबर 2019, (मंगलवार)

नवरात्रि दिन 4 (चतुर्थी)

मां कूष्मांडा पूजा, 2 अक्टूबर 2019 (बुधवार)

नवरात्रि दिन 5 (पंचमी)

मां स्कंदमाता पूजा, 3 अक्टूबर 2019 (गुरुवार)

नवरात्रि दिन 6 (षष्ठी‌)

मां कात्यायनी पूजा, 4 अक्टूबर 2019 (शुक्रवार)

नवरात्रि दिन 7 (सप्तमी)

मां कालरात्रि पूजा, 5 अक्टूबर 2019 (शनिवार)

नवरात्रि दिन 8 (अष्टमी)

मां महागौरी, दुर्गा महा अष्टमी पूजा, दुर्गा महा नवमी पूजा

6 अक्टूबर 2019, (रविवार)

नवरात्रि दिन 9 (नवमी)

मां सिद्धिदात्री नवरात्रि पारणा

7 अक्टूबर 2019, (सोमवार)

नवरात्रि दिन 10 (दशमी)

दुर्गा विसर्जन, विजय दशमी

8 अक्टूबर 2019, (मंगलवार)

Translate »