पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर पेश किए गए झूठ के पुलिंदे पर भारत ने करारा जवाब दिया

एजेंसी।यूएनएचआरसी में पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर पेश किए गए झूठ के पुलिंदे पर भारत ने करारा जवाब दिया। मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान समेत दुनिया को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है। उन्होंने कहा कि झूठ की यह कहानी वैश्विक आतंकवाद के केंद्र से आती है। भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय की सचिव विजय ठाकुर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। इस दौरान विदेश मंत्रालय की सचिव के साथ पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर काम कर चुके अजय बिसारिया भी मौजूद थे। इससे पहले पाकिस्तान ने 115 पेज के झूठ के पुलिंदे के साथ UNHRC में कश्मीर की स्थिति को लेकर भारत पर कई आरोप लगाए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए किए हैं बदलाव

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए इन कदमों को उठाया है। साथ ही उन्होंने NRC के मुद्दे पर भी कहा कि यह बदलाव भारत के किसी आंतरिक कानून का उल्लंघन नहीं करता और भारत के सारे कानूनों का ख्याल रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।

Translate »