बनवासी सेवा आश्रम में मनाया गया भारत रत्न ,पंत,कर्म योगी प्रेम भाई का जन्म दिनगोविन्दपुर/सोनभद्रबनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में मंगलवार को सूबे के पहले मुख्यमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंन्द बल्लभ पंत,ग्राम उधोग के शिल्पीकार धीरेंद्र मजूमदार और कर्मयोगी महान समाज सेवक प्रेम भाई के जन्म दिन के अवसर पर प्रेरणा स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना और विचित्रा कक्ष में गोष्टी का आयोजन कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए तीनो महा पुरुषों के अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
अध्यक्षता कर रहे पण्डित अजय शेखर ने कहा कि महा पुरुषों का विचार युगों तक जिंदा रहता है,उनके कार्य और सोच समाज को दिशा देते रहते है।श्री शेखर ने कहा कि तीनों महा पुरुषों ने गांधी के सपनो के भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभायी अब हम सबको उस संकल्प को पूरा करना है।कहा कि समाज को स्वावलंबन का रास्ता चुनना चाहिए नही तो हम मानसिक आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएंगे।
प्रदीप सिंह ने कहा कि पंत जी के सहयोग और समाज के प्रति सोच से आश्रम की स्थापना हुई जिसमें आगे चल कर प्रेम भाई ने शिक्षा स्वास्थ्य,कृषि, जगरुता का अभियान चलाया जिससे किसान खुशहाल हुए लोग शिक्षित होकर आगे बढे।डॉ विभा,विमल भाई ,और लाल बहादुर भाई ने भी विचार रखे।माया पांडेय और अजय झा ने भजन सुनकर महा पुरुषों को याद किया।
आश्रम संचालित ग्राम निर्माण केंद्र फरीपान बकुलिया बभनी चेतवा जुगैल सहित सभी केंद्रों पर गोष्टी का आयोजन हुआ।कार्यकम का संचालन शिवसरन सिंह ने किया मौके पर भोला मुल्की देवनाथ सिंह गिरधारी ,लालमन ,प्रमोदशर्मा विजय ,कनौजिया,दिवाकर,शर्मा,नीरा ,अमिता विश्वकर्मा,रवि,जय शंकर कुशवाहा,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal