हिण्डाल्को में ट्रेड यूनियन ऐज बिजनेस पार्टनर के बैनर तले प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय़ोजन

हिण्डाल्को में कोड ऑन वेजेज 2019पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रेणुकूट। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेडए रेणुकूट द्वारा ट्रेड यूनियन ऐज बिजनेस पार्टनर के बैनर तले मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासन द्वारा पारित कोड ऑन वेजेज 2019 पर विस्तृत चर्चा एवं जागरुकता हेतु हिण्डाल्को मानव संसाधन विभाग द्वारा संस्थान के ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियोंए सदस्यों तथा मानव संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्लस्टर हेड एच आर सतीश आनंद ने श्रम संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा कर्मचारी सम्बंध विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार तिवारी एवं मानव संसाधन विभाग के सहायक उपाध्यक्ष राजीव झुनझुनवाला के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अजीत कुमार तिवारी ने विभिन्न श्रम कानूनों के सम्बंध में वर्ष 2019 में हुए विधिक संशोधनों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतीश आनंद ने मौजूद प्रतिभागियों को द कोड ऑन वेजेज.2019 के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भारत सरकार द्वारा श्रम कानूनों के सरलीकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के मध्य प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने इस प्रकार के श्रम कानूनों के सम्बंध में समय. समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद वरिष्ठ अधिकारी एवं श्रम संगठनों के पदाधिकारीगण।

Translate »