सोनभद्र। आज रावर्टसगंज मंडी समिति में सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से यहां के अधिकारी कर्मचारी उनके कार्यों के बजाय अन्य विभागों के कार्य करा रहे हैं ,जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ती परेशान हैं ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो से पल्स पोलियो के टीके लगवाए जा रहे हैं,बीएलओ का कार्य कराया जा रहा है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घटिया क्वालिटी का मोबाइल दे दिया गया जो कुछ दिनों में ही खराब हो गया ,बाद में अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप लोग दूसरा सिम ले लीजिए।500 रुपये में सिम लिया गया,जिसका पैसा आज तक नही मिला।
जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।आगे बताया की सरकार से हम लोगों की मांग है कि हम लोगों को बीएलओ की ड्यूटी से हटाते हुए आंगनबाड़ियों के जो कार्य हैं उसको दिया जाए। हम लोग बीएलओ की ड्यूटी अब नहीं करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया किस सत्तू निकासी के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगे जाते हैं आंगनबाड़ियों द्वारा पैसे देने के बाद ही उनको परेशान किया जाता है।इस मौके पर आगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह,माधुरी पांडेय,उर्मिला सिंह आमेट सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी मौजूद थी।