
सोनभद्र,अनपरा। औड़ी-शक्तिनगर मार्ग के फोरलेन निर्माण तथा सिगरौली डीबुलगंज मार्ग एवं पटरियों के दुरुस्तीकरण, के लिए जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन न करने से नाराज लोगों ने रविवार को थाना अनपरा के सामने उर्जान्चल युवा मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना दे विरोध जताया। मुख्यमंत्र को संबोधित ज्ञापन दे तत्काल कार्यवाही की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पंकज मिश्रा एवं आशीष मिश्रा ने बताया किऔड़ी-शक्तिनगर मार्ग के फोरलेन निर्माण तथा सिगरौली डीबुलगंज मार्ग एवं पटरियों के दुरुस्तीकरण के निविदा उपरान्त निर्माण न किये जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। रवि गौड़ ,बडाकू ने कहा कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग का हिस्सा शक्तिनगर-डिबुलगंज तक सड़क गड्ढो में तब्दील है।जिससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।उन्होंने बताया कि जिला प्रशाशन द्वारा फोरलेन सड़क एवं ध्वस्त पटरियों को 10-10 फीट हार्ड पेवर ब्लाक इंटरलाकिंग करने का सपना दिखाया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

अगर जिला प्रशासन एक माह के भीतर अगर समुचित व्यवस्था नही होती है तो उर्जान्चल वासी अनिश्चित कालीन धरना के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर वी के सिंह ,इंद्रेश मिश्रा ,रोजर अख्तर ,शशि चौबे नागेन्द्र यादव आदि ने प्रकाश डाला ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal