अवैध खनन पर नही लग पा रखा है लगाम,एक टीपर वन विभाग ने पकड़ा

डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)डाला वन रेंज स्थित कनहर नदी के हेठुवा सरपतवा से अवैध बालु लदी हुई टीपर को वन विभाग ने नदी तट से दौड़ाकर रविवार की सुबह चार बजे तेलगुडवा में पकड़ा।डाला वन रेंज के नदी तट से बालु का अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के मुताबीक अवैध खननकर्ता की वन क्षेत्रों से अवैध बालु लोड़कर ऊंचे दामों मे बेचने की सुचनाएं प्रायः मिल रही थी ,जब भी घेरे बन्दी की जाती रही खननकर्ता मौके पर पहुचने से पूर्व फरार हो जाता था,जिसे पकडने हेतु टीम बना कर घेरे बंदी करने के लिए जाल बिछाई गई। रविवार की सुबह मुखबीर से सुचना मिली की नदी तट पर अवैध खननकर्ता द्वारा वाहन संख्या युपी 64एटी4642 में चार लेबरो को लेकर बालु लोड किया जा रहा है,सुचना मिलते ही मौके पर टीम पहुच गई, टीम को देखते ही लेबर मौके से फरार हो गए और टीपर चालक टीपर को लेकर भागने लगा जिसे वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए तेलगुडवा मे पकड़ लिया|टीपर की घेरे बंदी होते ही चालक मौके से भाग निकला|बालु लदी हुई टीपर को टीम ने डाला वन रेंज परिसर मे खड़ा दिया |पकड़ी गई अवैध बालु लदी टीपर वाहन स्वामी जितेन्द्र ऊर्फ बुल्लु (30)पुत्र जय प्रकाश निवासी कोटा समेत पॉच अन्य लोगों पर वन विभाग की धारा 5/26,41/42 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर टीपर को सीज कर दिया गया|इस दौरान वन टीम एसडीओ जेपी सिंह,सचल दल प्रभारी टीपी सिंह,बन दरोगा ईंदल मौर्या, दिनेश यादव,वन रक्षक सुभाष यादव, विनोद आदि वन कर्मी मौजूद रहे|

Translate »