सोनभद्र।गरीब आदिवासियों,दलितो को उनकी जल,जंगल,जमीन पर मालिकाना हक दिलाने के लिए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में शनिवार को आदिवासी अधिकारी महासम्मेलन का आयोजन तहसील परिसर राबर्ट्सगंज में किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि उभ्भा में नरसंहार कराकर कार्यक्रम की सुरुआत तो सरकार ने कर दिया।उभ्भा नर संहार कांड के दो महीने पूरे हो रहे है, लेकिन अभी तीन तीन पूर्व उसमें घायल एक नौजवान को मौत हो गयी।
ऐसे में जो घायल है या मृतक परिवार की पूरी मदद होनी चाहिये,समुचित इलाज होना चाहिए। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि उभ्भा गोलीकांड में जो भी हत्यारे हैं, जो दोषी लोग हैं उनको सजा मिले और जो लोग घायल हैं उनको उचित इलाज सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। यह पहली घटना नहीं थी ऐसे दर्जनों गांव सोनभद्र, मिर्जापुर ,चंदौली और दुद्धी इलाके में है जहां आदिवासियों की जमीन पर फर्जी तरीके से सोसाइटी बनाकर, सामंती ताकतें ,पुलिस ,प्रशासन की मदद से गरीबों को जमीन से बेदखल किया गया है।
इसलिए हमारी मांग है कि इन तमाम फर्जी समितियों को रद्द करो और जो आदिवासियों की जमीन है उसमें उनका मालिकाना हक दिया जाए।देश में जो वनाधिकार कानून बना था उस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जो मनरेगा कानून बना था ,जो खाद्य सुरक्षा कानून बना था वह सारे कानून मोदी सरकार एक के बाद एक सब को खत्म कर रही है। लेकिन जो पुराना 1927 का फॉरेस्ट एक्ट है उस ऐक्ट को थोपा जा रहा है, जो 1919 का रावलट ऐक्ट था उस एक्ट को आज यूपीए कहकर लोगो पर थोपा जा रहा है।जो पुराने कानून किसानों मजदूरों के हक में थे,उन कानून को खत्म करके, श्रम कानूनों को खत्म करके इस देश मे पूजी पतियों के लिए,सामंती ताकतों के लिए कानून बनाया जा रहा है।इसलिए इस सम्मेलन के माध्यम से हमारी मांग है कि इस देश के अंदर जो संविधान है उसमें जो भी दलितों ,गरोबो के लिए अधिकार थे,उसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ ना हो।अभी हाल ही में आरएसएस ने कहा कि आरक्षण खत्म करना होगा,आरक्षण पर किसी तरह का कोई छेडछाड ना हो,कश्मीर से लेकर संविधान पर हमला शुरू हुआ है, उस संविधान को बचाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। उस संविधान में किसानों,मजदूरों,गरीबो,दलितो के लिए जो हक है उस हक को दिलाने के लिए ये आज का सम्मेलन है।इस दौर में लोगो मे जबरजस्त आक्रोश है, सोनभद्र, मिर्जापुर,दुद्धी,चंदौली में ये जो एकता बन रही है, उस एकता को मजबूत करने के लिए आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मोदी और योगी सरकार को चेतावनी देने के लिए आज का ये सम्मेलन है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal