— कोतवाली में आयोजित डिजिटल वालिंटियर की मीटिंग में अफवाह रोकने की अपील
दुद्धी।(भीमकुमार)स्थानीय कोतवाली में शुक्रवार को डिजिटल वालेंटियर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कोतवाल अशोक सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में समाज के सुदृढ़ीकरण व बेहतर संचालन में डिजिटल वलिंटियर बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। बच्चा चोरी, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो-आडियो, चित्र, अफवाह फैलाने वाले मैसेज, अनशन-प्रदर्शन में हिंसात्मक रुख अख्तियार करना, पुलिस का सहयोग न करना, भीड़ में प्रतिभाग कर अराजक तत्वों का साथ देना आदि जैसी चीजों पर अंकुश लगाना डिजिटल वालिंटियर ग्रुप की नैतिक जिम्मेदारी है। इसका ईमानदारी से पालन करना इस ग्रुप का मूल उद्देश्य है। पुलिस व प्रशासन डिजिटल वालिंटियर से अपेक्षा करती है। ग्रुप में और बौद्धिक वर्ग के लोगों को जोड़ इसे और विस्तार करने के क्रम में आपसे ऐसे जिम्मेदार लोगों के मोबाइल नंबर जुड़वाने की भी अपेक्षा करती है। इस अवसर पर चैयरमैन राजकुमार अग्रहरि, इंस्पेक्टर क्राइम सत्य प्रकाश यादव, डीसीएफ अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि, केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष राफे खान, रामलीला कमेटी के महामंत्री आलोक अग्रहरि, मख्तब जब्बरिया के प्रबंधक फतेहमुहम्मद खान, रशीद साह, डीसीएफ डाईरेक्टर संजय तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।