कोटा ग्राम पंचायत में धांधली की शिकायत पर जांच के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची

डाला/सोनभद्र।कोटा ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में हुई धांधली की जॉच के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित एक दर्जन अधिकारियों की टीम शुक्रवार को जांच करने के लिए गांव में पहुंची। जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक कार्यों की बिंदूवार जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपने की बात कही।

जानकारी के अनुसार चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत में 63 चेको से 90 लाख रुपए का बिना काम किए भुगतान निकाल लिया गया। जिसको लेकर एक माह पूर्व जिलाधिकारी के समक्ष पंचायत के एक दर्जन सदस्यों ने शिकायत की थी, शिकायत मिलते ही ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध कार्यो में व्यापक धांधली की गठित जांच टीम ने डाला मुख्य मार्ग से नई बस्ती खडंजा, पतेरा टोला प्राथमिक विद्यालय, गोरादह शवदाह घाट,गोरादह सीसी रोड, रीबोर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेहरा,कोटा छठ घाट, आदि कार्यों की जांच कर रिपोर्ट संबधित अधिकारियों को सौंपने की बात कही गई।

जांच टीम रिबोर का जॉच करने डाला स्थित चुडी गली पहुंची तो मौजुद लोगों ने टीम को लिखित पत्र देकर बताया की यहॉ रिबोर हुआ ही नही ना ही मशीन आई और इसका भुगतान करा लिया गया|रिबोर प्रकरण सुनते ही टीम भौचक रह गई|

इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर व जांच अधिकारी रामशिरोमणि मौर्या व डिप्टी कमिश्नर मनरेगा तेजभान सिंह, वीडियो चोपन प्रदीप पांडेय के साथ पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहायक अभियंता एसएन मिश्रा लघु सिंचाई सहायक अभियंता संजय शर्मा अवर अभियंता लघु सिंचाई जेई महेश सिंह रावर्टसगंज अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रावर्टसगंज सुमित सिंह ,चोपन लघु सिंचाई व ग्रामीण अभियंता विभाग के जेई विनोद कुमार सिंह व हरिशंकर सिंह समेत दर्जनो ग्रामीण व शिकायत कर्ता मौजुद रहे|।

Translate »