सोनभद्र। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से 295 कुंतल सिरका, एक टैंकर, एक स्कार्पियो के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है। कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कानोरिया चीनी मिल से गोविन्द एग्रो चन्दौली के चालान पर टैंकर सिरका लेकर चला लेकिन अवैध तरीके से रायपुर छत्तीसगढ़ का कागजात बनाकर उसी नंबर के टैंकर से भेजा जा रहा था जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कार्पियो से किया जा रहा था। पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से रावर्ट्सगंज कोतवाली के उरमौरा डायट के पास से पकड़ा गया। इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती है।
सोनभद्र में आज जिला आबकारी विभाग को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब मुखबिर की सूचना पर कानोरिया चीनी मिल कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर गोविन्द एग्रो चन्दौली जा रहे टैंकर को आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से रावर्ट्सगंज कोतवाली के उरमौरा डायट के पास से यूपी 70 ईटी 4305 टैंकर और यूपी 65 सीएस 7292 को पकड़ा जिसके साथ दो व्यक्तियों टैंकर चालक कन्हैया लाल और स्कार्पियो चालक महेश को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चालको ने बताया कि वह दोनो पहली बार इस काम को कर रहे है उन्हें नही पता की सिरका ले जाना गलत है या सही। टैंकर चालक कन्हैयालाल ने बताया कि वह कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर रायपुर जा रहा था अब किस लिए पकड़ा गया उसे पता नही है वह बालू की ट्रक चलाता था पहली बार टैंकर चलाया है उसे कुछ नही पता है।
वही स्कार्पियो चालक महेश ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह के कहने पर टैंकर को पास करा कर चले आओ इसके लिए उसे कुछ मिलता नही है क्योंकि वह अशोक सिंह के लिए काम करता है।
इस कार्रवाई पर जिला आबकारी अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है। कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कानोरिया चीनी मिल से गोविन्द एग्रो चन्दौली के चालान पर टैंकर सिरका लेकर चला लेकिन अवैध तरीके से रायपुर छत्तीसगढ़ का कागजात बनाकर उसी नंबर के टैंकर से भेजा जा रहा था जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कार्पियो से किया जा रहा था। पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से रावर्ट्सगंज कोतवाली के उरमौरा डायट के पास से पकड़ा गया। इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती है।