सोनभद्र/दिनांक 05 सितम्बर, 2019।जिला पूर्ति अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सम्प्रति अन्त्योदय योजना के 60558 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 327770 का प्रचलित है। अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति कार्ड 03 लीटर एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारको को 01 लीटर प्रति कार्ड की दर से मिटृ तेल का वितरण कराया जा रहा है। मिटृ तेल का वितरण प्रकाश व्यवस्था एवं ईधन के रूप में किया जाता है। जनपद में जिन उपभोक्ताओं के पास गैस कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध है, उनको मिटृ तेल का वितरण नहीं किया जाना है। इसके लिए एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा ऐसे राशन कार्डधारको की सूची जिनके आधार एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन से लिंक है, को डी0एस0ओ0 लाग-इन पर उपलब्ध करायी गयी है, जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर संबंधित उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है। माह सितम्बर 2019 से मिटृ तेल का वितरण खाद्यान्न वितरण के साथ ही साथ ई-पॉस मशीन से किया जायेगा। इसके लिए सेवा प्रदाता कम्पनी के सहायको एवं आपूर्ति निरीक्षको को निर्देशित कर दिया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने से लगभग 40 प्रतिशत कार्डधारको को मिटृ तेल का वितरण किया जाना संभावित नहीं है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।