विकास खण्ड नगवां कार्यालय पर आज 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

वैनी सोनभद्र। (सुनील शुक्ला )विकास खण्ड नगवां कार्यालय पर आज 6 सूत्रीय मांगों को लेकर युवक मंगल दल ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता किसानों ने मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन नगवां ब्लाक के सहायक विकास सांख्यकीय अधिकारी सियाराम को सौंपा। वही ब्लाक अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया कि युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित हम युवक मंगल दल विकास खण्ड नगवां के कार्यकर्तागण है सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना व गरीबों की सहायता करना खेलकूद को बढ़ावा देना क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से सरकार को अवगत कराना हम युवाओं का मुख्य कर्तव्य है। बताया कि उत्तर प्रदेश सोनभद्र का अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड नगवां क्षेत्र जो एक समय नक्सल चरम पर था आज इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की 90 प्रतिशत जनता कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रही है इस क्षेत्र में सिंचाई की कोई भी सुविधा न होने से क्षेत्र के किसानों की फसल हर साल सूख जा रही है इसी विकास खण्ड क्षेत्र में नगवां बांध के नाम से बहुत बड़ा डैम सन 1914 में बना हुआ है जो चंदौली जिले से लेकर मिर्जापुर जिला क्षेत्र को सिंचित कर रहा है लेकिन उसका पानी खुद बांध वाले क्षेत्र के किसानों को नही मिल रहा है इस क्षेत्र में सरकारी ट्यूबेल भी नही है इस क्षेत्र में बिजली की घोर कटौती लो वोल्टेज की वजह से किसान काफी परेशान है जिसकी वजह से इस क्षेत्र के किसानों की फसल हर साल सूख जा रही है। जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीण अन्य जिलों में जीवन यापन करने के लिए रोजगार ढूढ रहे है कहा कि अगर सरकार हम लोगो की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नही करती है तो हम युवा क्षेत्र के किसान आंदोलन धरना प्रदर्शन अनशन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मांग

( 1 ) किसानों की फसलों की सिंचाई हेतु इस क्षेत्र में बने नगवां बांध डैम का पानी इलेक्ट्रिक पम्प लिफ्ट लगाकर इस क्षेत्र के देवरी बंधी व करही बंधी में पानी लाया जाय।

( 2 ) देवरी बंधी व करही बंधी से किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने हेतु नहर निर्माण कराया जाय।

( 3 ) इस क्षेत्र के सभी किसानों के खेतों तक समरसेबल पम्प कनेक्शन लेने पर बिजली पोल तार ट्रांसफार्मर की निःशुल्क उपलब्धता व लो वोल्टेज को सही कराया जाय।

( 4 ) इस क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में नहर का पानी न पहुचे उस क्षेत्र में सरकारी ट्यूबेल लगाकर क्षेत्र को सिंचित किया जाय।

( 5 ) इस क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती लो वोल्टेज की मार झेल रहे किसानों को बिजली कटौती मुक्त एवं एक साल के बिजली बिल को माफ किया जाय।

( 6 ) इस क्षेत्र में पिछले साल से इस साल कम वर्षा होने के कारण इस क्षेत्र को सूखा घोसित कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाय।
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से सत्यनारायण मौर्य, रामबली, रामकेश, शिवप्रसाद, बलिराम, रामबृक्ष, श्यामबिहारी, गोबिंद, इम्तियाज, बीरबल, दिनेश, सन्तोष, कन्हैया लाल, भोला, लक्ष्मी, बिनोद, आशीष, उमाशंकर, बिजय शंकर, वीरेंद्र कुमार, रामजियावन, उमेश, संजीत कुमार, बागेश्वरी, जवाहिर, लक्षिमन आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »