सोनभद्र। उत्तर प्रदेश ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्धन के हठधर्मी नीति के विरूद्ध राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का प्रदेशव्यापी आन्दोलन तीव्रता की ओर बढ़ते हुए आज मंगलवार को शाम 6 बजे विशाल मशाल जुलूस अधीक्षण अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक तक निकाला गया।
। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अक्षय यादव ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर आज प्रमुख मांगो पर ध्यानाकर्षण के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय से मशाला जुलुश निकाला गया और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया।अगर हम लोगो की मांगों को शीघ्र नही माना जाता है तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा ।
सोनभद्र में आज राज्य विद्युत परिषद जूनियर ईजीनियर संगठन यूपी के समस्त संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुपालन में अधीक्षण अभियंता कार्यालय राबर्ट्सगंज से मशाला जुलुश निकाला गया।यह मशाल जुलुश नगर का भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौराहे पहुचा।जहाँ पर ऊर्जा प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए जूनियर इंजीनियर्स संघ ने अपने मांगो को रखा।
आन्दोलन के प्रथम चरण के
अन्तर्गत प्रदेश के समस्त अवर अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा बेनियम कार्य पद्धति के विरूद्ध 5 अगस्त से 14 अगस्त तक काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 19 एवं 20 को दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सभा किया गया। इस दौरान कोई भी विभागीय कार्य एवं किसी प्रकार का विद्युत फाल्ट अटेण्ड नही किया गया।
इसके बाद आन्दोलन को गति प्रदान करते हुए 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मुख्य अभियन्ता (वितरण), मिर्जापुर एवं 30 अगस्त को डिस्काम मुख्यालय वाराणसी पर विरोध प्रदर्शन किया गया। दिनांक 5 अगस्त से पूरे उत्तर प्रदेश के अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नियमानुसार कार्य कर रहे हैं ,तथा सायं 5:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक अपना विभागीय मोबाइल स्विच ऑफ रख रहे हैं l रात में यदि कोई फास्ट आ रहा है तो इनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है l जबसे इनका आंदोलन शुरू हुआ है तब से प्रदेश में करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो चुका है l
इसके बावजूद भी मांगो को नही माना गया तो आज 3 सितम्बर को शाय 6 बजे से 8 बजे तक मशाल जुलूस निकाला जा रहा है।
इसके बाद अगला कदम 5 सितम्बर से 6 सितम्बर को शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ में केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा क्रमिक अनशन किया जाएगा l अगर इसके बाद भी ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की न्यायोचित मांगों को नहीं माना गया तो 11 सितम्बर से प्रदेश मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।जिसमे प्रदेश के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता सामिल रहेंगे। आज के मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से ई. एस के सिंह, ई. कृपाशंकर यादव, इंजीनियर आर के पाल. इंजीनियर विनोद मौर्या, ई. विश्वनाथ, ई. सतीश यादव, ई. विनय, ई. अरविन्द मौर्या, ई. अशोक, ई. आरके गुप्ता, ई. अरविंद ,इंजीनियर सद्दाम, ई. कमलेश, ई. आर. हरेश, इंजीनियर अविनाश श्रीवास्तव इंजीनियर ईश्वरचंद, इंजीनियर अंबुज , इंजीनियर राजीव वर्मा, इंजीनियर नमो नारायण, इंजीनियर सोनू प्रसाद इंजीनियर रामलाल इंजीनियर अर्जुन आदि अवर अभियन्ता/प्रोन्नत अभियन्ता उपस्थित रहे। सभा का अध्यक्षता ई. विजय सिंह एवं संचालन ई.अक्षय यादव के द्वारा किया गया है।