दुद्धी।(भीमकुमार) लेखपाल संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को सौंपा। मंगलवार को लेखपाल संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष राघवेंद्रदत्त वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से पेंशन विसंगति, लैपटॉप, यात्रा भत्ता, वेतन का उच्चीकरण तथा परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली लागू करना आदि मांगे सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई। जिसे आज धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने पर सन्तोष कुमार यादव (मंत्री), हरेंद्र सिंह, अंजना सिंह,अनिता गुप्ता, रामप्रकाश चौहान, राजकुमार मिश्रा, अनिल कुमार, अनिता गुप्ता,संतोष दुबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।