हिंदी राजभाषा पखवाडा का उदघाटन समारोह

शक्तिनगर सोनभद्र।कर्यलयीन कामकाज में हिंदी के प्रयोग के बढाने के उददेष्य से एक सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक हिंदी माहौल पैदा करने के लिए आज से सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में हिंदी पखवाडे का उदघटन किया गया । यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा । इस दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । 14 सितंबर को हिदी दिवस समारोह मनाया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पखवाडा संपन्न होगा कार्यक्रम शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया । इसके बाद दीप प्रज्जवलन एवं आचार्य मुनिद्र मिश्र के नेतत्व में उर्जांचल वैदिक गुरूकुलम के छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण से किया गया । वाणी वंदना डॉ ब्रजेंद्र शुक्ल एवं रविंद्र मिश्रा की टीम द्वारा किया गया । तदुपरांत अनिल कुमार जाडली द्वारा पखवाडे दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं एव कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन किया गया । मुख्य अतिथि अमलेष्वर चतुर्वेदी, सदस्य हिंदी सलाहकार समिति उर्जा मत्रालय भारत सरकार ने कहा कि हिंदी केवल भाषा मात्र नहीं है अपितु भारतीय संस्कृति एवं दर्षन का आधार है । हिंदी कठिन नहीं आवष्यकता है गर्व के साथ अपनाने की । मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष चटटोपाध्याय ने कहा कि हिंदी का देश के नव निर्माण महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने लोगो से अपना अधिक से अधिक काम हिदी में करने एवं प्रतियोगितओं में अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपली की । वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का पहला सत्र संपन्न हुआ । इस अवसर पर महाप्रबंधक एस सी नायक, प्रभात कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में हिंदी के आंचलिक कवियों द्वारा हिंदी विषय पर काव्य पाठ किया गया। जिसमें डॉ साधना सुपेकर, डॉ योगेंद्र मिश्रा, डॉ योगेंद्र वरूण षंकर तिवारी, सुजान तिवारी, पानि पंकज पांडेय, रमाकांत पांडेय अपने काव्यपाठ द्वारा हिंदी का गुणगान और उसके गरिमा को उजागार किया और श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । संचालन आदेष कुमार पांडेय, प्रबंधक राजभाषा ने किया । अन्त में एम सी माझी भजन सुनाकर कर लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Translate »