जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीएमओ के निर्देश पर शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से निकली रैली

दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 2 से 30 सितंबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता के लिए स्थानीय टाउन क्लब क्रीड़ांगन से स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह के निर्देश पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकालकर आमजन को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।मंगलवार को तहसील दिवस की अध्यक्षता करने आ रहे जिलाधिकारी यशराज लिंगम को पहले टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर रुकना पड़ा जहां हजारों बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर जिलाधिकारी का इंतजार कर रहे थे।जिलाधिकारी ने हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए तरह-तरह के नारे लगाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह ने बताया की 2 तारीख से इसअभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत लोगों को बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने, सिर हाथ-पांव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखने, बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करने, हल्के सूती वस्त्र पहने पहनने तथा कमरे को ठंडा रखने, झोलाछाप चिकित्सकों से बचने व बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। इस अवसर पर केंद्र अधीक्षक मनोज कुमार इक्का, बीपीएम संदीप सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, सुनीता देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व जीआईसी प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक,अभिजीत त्रिपाठी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सुपरवाइजर संगीता वर्मा आदि स्कूलों के हजारों बच्चे व टीचर शामिल थे।

Translate »