अनपरा/ सोनभद्र ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के काशी मोड़ पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार काशी मोड़ के तरफ संदीप सिंह पुत्र एलबी सिंह 32 वर्षीय बाइक से जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही बाईक जिसमे राकेश एवं सुजीत सवार थे टकरा गई जिससे सुजीत व राकेश को चोटे आई वही सड़क किनारे गिरे संदीप को सर फट गया। जिससे वहां काफी खून बह रहा था। सूचना पर परिजन व शुभचिंतक संदीप की ओर दौड़े, उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत ले जा रहे थे परंतु अनपरा मोड पर लगे जाम के कारण वापिस संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में संदीप को इलाज के बाद तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।सूचना जैसे अनपरा में परिजनों गम में डूब गए परिवार के ऊपर जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो जो जहां सुना फफक फफक कर रोने लगे पूरा अनपरा में सोमवार को गम में डूबा रहा पूरा अनपरा में इस दुर्घटना से लोग गमगीन है वह सदमे में है इधर अनपरा पुलिस ने बताया परिजनों के आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।बताते चले इस घटना से पत्रकारों में भी शोक बयाप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal