दुर्घटनाओं को दावत दे रहा नगर पंचायत की नालियां

दुद्धी। इन दिनों नगर पंचायत दुद्धी विकास के कार्यों से भटक कर गुमशुदा हो गया है। कस्बे में इन दिनों नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। और सड़क के किनारे बने बड़े नाले बुरी तरह से विभिन्न स्थानों पर टूट चुकी है। टुटे हुए नालियों की ढक्कन लगाने के लिए कई बार स्थानीय लोगो ने कहा पर अभी तक कोई सुनवाई नही हो पाया है। समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले छः माह से बैंक ऑफ इंडिया के सामने बड़े नाले के पटिया(ढक्कन) टूटे हुए हैं। जिसकी सूचना 10 बार दिए गए हैं। लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्य नही किया गया है। वहीँ शिवाजी तालाब पर सड़क के किनारे बड़े नाले ट्रक की वजह से टूट चुकी है पर अभी तक कोई कार्य नही कराया गया है। यह नगर पंचायत दुद्धी के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।

Translate »