सोनभद्र। रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंडों से अवैध रूप से नंबर टेकरो के माध्यम से की जा रही वसूली को गंभीरता से लेते हुए रावर्टसगंज कोतवाली प्रभारी ने दो नंबर ट्रैकरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या सार्वजनिक जगहों पर अवैध अतिक्रमण करके गाड़ियों को खड़ा करना या लगाने की स्थिति पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में आज दो नंबर ट्रैकरो को अवैध रूप से पैसा वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी ।अगर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो जो भी इसमें लिप्त लोग हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि रावर्टसगंज धर्मशाला चौक पर,घोरावल रोड पर, बढौली चौराहे पर, रेलवे फटका पर बड़े पैमाने पर नंबर ट्रैकरो द्वारा ऑटो से और जीप गाड़ियों से लगातार वसूली किया जा रहा है ।जिस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।