
धर्म डेस्क।हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा जो इस बार 2 सितंबर को मनाया जाएगा। सभी लोग इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं और भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं। गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक चलते वाला उत्सव प्रारंभ होगा और अनंत चतुर्थी के दिन समाप्त होगा। इसी दिन बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता श्री गणेश का जन्म हुआ था। गणपति महोत्सव के दौरान पूजा-उपासना से तो लंबोदर प्रसन्न होते ही हैं, लेकिन अगर आप श्रीगणेश की असीम कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो श्रीगणेश के आशीर्वाद से वंचित रहना पड़ सकता है।
गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की सावधानियां-
– अगर घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो प्रतिमा बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal