
निदेशक प्रचालन ने सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया
शक्तिनगर सोनभद्र ।एनटीपीसी लिमिटेड के निदेषक प्रचालन प्रकाश तिवारी, एनटीपीसी की प्रथम इकाई सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन की विजिट पर शक्तिनगर आए। निदेशक प्रचालन के साथ सी.वी आनंद ई.डी.ओएस और एस मुखोपाध्याय जीएम ओ एस उत्तरी क्षेत्र भी विजिट के दौरान शक्तिनगर उपस्थित रहे ।

अतिथियों के शक्तिनगर आगमन पर विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चटटोपाध्याय ने स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी आगवानी की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । अपने विजिट कार्यक्रम के दौरान तिवारी ने सर्वप्रथम विद्युत अनुरक्षण विभाग के स्वीचयार्ड मेंं संविदा श्रमिकों के लिए बनाई गया कौशल विकास केंद्र का उदघाटन किया तदुपरांत विद्युत गृह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेन प्लांट निरीक्षण किया और स्टेज 1 के यूनिट नं01 तथा 5 में जाकर उत्पादन संबंधी गतिविधियों से रूबरू हुए । जहॉ हॉल ही में मार्डनाईजेशन एवं आटोमेशन का कार्य किया गया है। कन्ट्रोल रूम मे प्लांट के अभियन्ताओ से मुलाकात किया तथा युवा अभियन्ताओं से विशेेष रूप से मिटिग करते हुए उन्हें एनटीपीसी लक्ष्यों से अवगत कराया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में निदेशक ने कहा कि वर्तमान दौर परिवर्तन का दौर है । इस बदलाव के प्रति हमें संवेदनषील रहना है और बदलती हुई स्थितियों के अनुसार उचित पहल भी करना होगा तभी मार्केट में बने रहेगें क्योंकि चुनौतियां हमेशा बनी रहेंगी । इसलिए बाहरी वातावरण के साथ साथ कंपनी की कार्य प्रणाली में काफी कुछ परिवर्तन हो रहा है। आगे आने वाला समय नवीनीकरण उर्जा का है। सौर उर्जा और विंड एनर्जी एक दूसरे के पूरक के रूप हैं । इस दिशा में हमें विस्तार करना होगा । इस अवसर पर जे पी सिंह उपमहाप्रबंधक पी एंड एस द्वारा निदेषक महोदय के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया गय जिसके अवलोकन के उपरांत निदेशक महोदय ने सुरक्षा की प्राथमिकता बनाए रखने, राख उपयोग बढाने और तीसरे स्टेज के कार्य को गति प्रदान करने के लिए आवष्यक दिशा -निर्देश दिए । बैठक के दौरान निदेशक प्रचालन ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सिंगरौली हमारी कंपनी की आधारशिला है । सिंगरौली आकर मैं मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। अंत में अन्य अधिकारियों ने सिदार्थ भवन अतिथि गृह में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्वता को प्रदर्षित किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal