डीएम ने जनपद में गठित स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु बैठक आहूत कर दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 01 सितम्बर ,2019।जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को 01 सितम्बर,2019 को लांच करते हुए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि चुनावी वर्ष में प्रायः यह देखा जाता है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही साथ मतदाताओं की यह शिकायत रहती है कि उनका नाम मतदाता सूची से कट गया है अथवा दर्ज होने से छूटा हुआ है अथवा उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो पाया है अथवा उनका नाम किसी दूसरे मतदेय स्थल में दर्ज पाया गया है, अथवा नाम/संबंधी का नाम त्रुटिपूर्ण अथवा फोटो अस्पष्ट है। जो चुनाव के दौरान एक विकट समस्या होती है। आयोग द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि जनपद में गठित स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सभी सहभागी विभागों की बैठक आहूत कर उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में अवगत कराया जाय। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 के मध्य कराया जाना है, जिसका शुभारंभ 01 सितम्बर 2019 को हो चुकी है। जिले में अवस्थित कुल 1475 मतदेय स्थलों पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसरों द्वारा उक्त कार्यक्रम का भी शुभारम्भ आज अपने-अपने मतदेय स्थलों पर किया जा रहा है, जो 30 सितम्बर, 2019 तक चलेगा।

आयोग द्वारा यह निर्देषित किया गया है कि जनपद में गठित स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सभी सहभागी विभागों की बैठक आहूत कर उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में अवगत कराया जाय, जिससे अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम के संबंध में मतदाताओं में जागरूकता सुनिष्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोग माह अक्टूबर-नवम्बर में अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित करते हुए मतदाताओं के नाम विधानसभा मतदाता सूची में सम्मिलित करने/संषोधन करने तथा अपमार्जन/शिफ्ट करने की कार्यवाही निर्धारित किया जाता है। आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ ही साथ संपूर्ण वर्ष नागरिकों को निर्वाचन सम्बन्धी सुविधाएं कॉमन सर्विस सेण्टर एवं आयोग के पोर्टल तथा मतदाता टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1950 से दिये जाने का निर्णय लिया गया है।जनपद में संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर (ई-गवनैन्स सर्विसेज) के माध्यम से कोई भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज है कि नहीं जानकारी प्राप्त कर सकता है, अथवा नये नाम बढ़ाये जाने हेतु आवेदन कर सकता है तथा संशोधन हेतु भी आवेदन कर सकता है अथवा अपना नवीन मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आयोग द्वारा न्यूनतम निर्धारित शुल्क उसे सर्विस प्रोवाईडर को देना पड़ेगा। उक्त के अतिरिक्त आयोग के वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई भी नागरिक मतदाता सूची में अपने संबंध में अथवा अपने बी0एल0ओ0 अथवा मतदेय स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। आयोग द्वारा मतदाता टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1950 पर कॉल करके भी उक्त समस्त सुविधाओं को निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। अस्तु आपसे अपेक्षा है कि अपने-अपने विभागों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को लांच करवाते हुए अधिक से अधिक अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुए जागरूक करने में सहभागिता देने का कष्ट करें एवं अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों से यह अपेक्षा करें कि वह भी अपने जानने-पहचानने वालों को अधिक से अधिक संख्या में इस संदर्भ में जानकारी प्रदत्त करने में सहभागिता निभायें ताकि आयोग की योजनाओं का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिल सके। उक्त कार्यक्रम को लांच किये जाने का एक-एक सुस्पष्ट फोटोग्राफ निम्न ई-मेल पर प्रेषित भी कराया जाय। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को लॉच किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को सूचना के बावजूद लॉच कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए हैं, को अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अन्दर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय,सोनभद्र में उपस्थित होकर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, स्वीप के प्रभारी अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, निर्वाचन के सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, सरफराज, नरेन्द्र मिश्रा, फूलचन्द्र सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »