सोनभद्र। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में आज जनपद सोनभद्र मुख्यालय से सटे बीचपई गांव में अभयकांत द्वीवेदी के मकान में योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर में नित्य योग के पश्चात उपस्थित सभी योग साधक भाइयों-बहनों का जिला अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा ब्लड प्रेशर की जांच किया गया। इसके बाद एक योग साधको द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर आये योग शिक्षकों द्वारा योग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जानाकरी के अनुसार आज पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में रावर्टसगंज ब्लाक क्षेत्र के बीचपई गांव में अभयकांत द्वीवेदी के घर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर आये योग गुरु कमलेश पांडेय, संकट मोचन द्वारा उपस्थित योग साधक महिलाएं ,पुरुषों व बच्चों को विधिवत योग कराया गया।
जिसमें भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम से लेकर आसन और दंड बैठक के साथ-साथ हास्य योग और सिंह नाथ भी कराया गया। इसके बाद योग शिविर में उपस्थित जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज के डॉक्टर मनोज कुमार द्वारा उपस्थित सभी योग साधक भाइयों ,बहनों का एक-एक करके बीपी चेक किया गया। इस दौरान डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि जिन भाइयों बहनों के द्वारा लगातार योग किया जा रहा है, उनका ब्लड प्रेशर सही है, और जो योग नहीं कर रहे हैं उनका ब्लड प्रेशर कम- अधिक है।
वही पतंजलि योग समिति प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीचपई गांव में अभयकांत द्वीवेदी के मकान में नियमित योग कक्षा चलता है,जहाँ पर आज डॉ0 मनोज कुमार द्वारा सभी योग साधको का बीपी चेक किया गया।कुछ भाई कमलेश पांडेय,अखिलेश,संकट मोचन हरिद्वार योग शिक्षक बनने गए थे ,ये लोग आज अपने विचार रखे।
व्यक्ति नियमित योग करता रहेगा तो, निरोग व स्वस्थ्य रहेगा।जनपद सोनभद्र मुख्यालय पर वर्तमान समय में 30 क्लास चल रहे हैं ,जिसके माध्यम से सभी योग साधक भाइयों- बहनों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
योग करने से असाध्य से असाध्य बीमारियां भी दूर हो जा रही हैं, और लोग अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील चौबे,मीडिया प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्रा,मोहर देव पांडेय ,धर्मेंद्र यादव,मनोज कुमार,अभय कांत द्वीवेदी,अनिता द्वीवेदी ,प्रतिभा सोनी,कमलेश पांडेय,अखिलेश, संकट मोचन,योगेंद्र यादव,कामाख्या दुबे,सत्यदेव श्रीवास्तव,सुधा श्रीवास्तव,आरती,रीना,रेखा मीना समेत दर्जनों योग साधक भाई -बहन उपस्थित थे।