बावन द्वादशी एवं मोहर्रम पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न

शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश कुमार)- कस्बा चौकी मे शनिवार को बावन द्वादशी एवं मोहर्रम पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे एसडीएम घोरावल कृपाशंकर पांडेय ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी अमन चैन के साथ त्योहार मनाया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे।उन्होंने एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय से सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध करने को कहा । एडीओ पंचायत रामउदय यादव ने साफ सफाई व पानी की मुकम्मल बंदोबस्त का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि इस बर्ष बावन द्वादशी और मोहर्रम एक ही दिन पड जाने से दोनों वर्ग के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को परम्परागत ढंग से मनाने की अपील की। सभी त्योहारों को एक अलग अंदाज में मनाया जाता है और हर त्यौहार में आपसी सहयोग देखने को मिलता है जो एक मिसाल है इसके साथ ही बिजली विभाग के जेई महेन्द्र प्रजापति को भी बिजली की व्यवस्था को पर्व के दिन दुरुस्त करने की ताकीद किया। एस्ओ ने कहा कि सभी लोग एकत्रित होकर सुचारू ढंग से त्योहार को मनाये और त्योहार में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी तथा सुरक्षा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी के साथ पुलिस पैनी नजर रखेगी। राजा क्रांति ब्रह्मशाह समेत कई वरिष्ठ जनों ने बैठक को संबोधित किया इस मौके पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, शाहिद यादव, हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान मार्तण्ड सिंह, श्यामविहारी सेठ, भोला सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, श्री प्रकाश सिंह, जलील खान, मस्जिद सदर अख्तर खान,इरशान खान, सर्फराज, राजकुमार केशरी, रोहित चन्द्रवंशी, अमरनाथ चौहान, प्रदीप सिंह, सचिन पांडेय, सुशील सिंह, बंटी मोदनवाल, संजय सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Translate »