
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र)शनिवार की सायं स्थानीय थाने में गणेश चतुर्थी व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में ताजिया के दौरान होने वाली परेशानियों के बाबत उपस्थित जन समुदाय से जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष डी जे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ।इसलिए डी जे का प्रयोग बिल्कुल नही होगा अगर कोई ब्यक्ति डीजे बजाते हुए पाया जाएगा तो उसपर करवाई की जाएगी।
आगे प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें , त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार में खलल डालने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से बाईपास रोड पर ट्रकों से होने वाली अबैध वसूली के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द ही इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया । इसदौरान कही भी बच्चा चोरी की सूचना पर बताते हुए उन्हों ने कहा कि इस तरह की सूचना पर लोग तत्काल पुलिस का सहयोग ले वैसे यह पूरी तरह अफवाह है इस लोगों को गम्भीरता से ध्यान देने और पुलिस का सहयोग लेने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से अमित सिंह , ग्राम प्रधान डोड़हर भागीरथी ,अनिल त्रिपाठी, विकाश मंगला, संदीप गुप्ता , सलीम खान, रियाजुद्दीन अंसारी ,सतवंत सिंह के अलावा भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal