
शिक्षकों, छात्रों व अन्य ड्राइवरों के बयान लेगी पुलिस
सिगरौली।बीते 28 अगस्त को मोरवा क्षेत्र के खनहना में स्थित सेपियंट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छुट्टी के दौरान बस की चपेट में आने से 2 छात्रों की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल जिला परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूल बस का परमिट फिटनेस व चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इस मामले में जांच में लगी मोरवा पुलिस को अब स्कूल खुलने का इंतजार है। स्थिति सामान्य करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में विद्यालय को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया था। एसडीओपी मोरवा डॉ कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया की घटना के विषय में स्कूली छात्रों, शिक्षकों व अन्य चालकों के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। इसके लिए उन्हें स्कूल खुलने का इंतजार है। इस संदर्भ में सभी के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधि पूर्व कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal