राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ

चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)आज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र द्वारा कम्प्युटिंग एप्लिकेशन्श इन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ कालेज परिसर के स्मार्ट क्लास 1मे आज शुक्रवार को हुआ कान्फ्रेंस उद्घाटन में प्रो,आर के सिंह बिद्युत इंजीनियरिंग विभाग में एन एन आई टी इलाहाबाद मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो, ए के सिंह कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग उपस्थित रहे।उद्घाटन के समय कालेज के निदेशक प्रो,वी के गिरी कान्फ्रेंस संयोजक डा.वी पी सिंह व डा.आर के पटेल कान्फ्रेंस चेयरमैन डा.डी के त्रिपाठी डा.आमोद तिवारी डा.हिमांशु कटियार डा.एस के पाण्डे डा.मिथिलेश सिंह उपस्थित रहे अतिथियों व निदेशक के द्वारा मां सरस्वती के उपर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा निदेशक के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर व बैच लगाकर किया गया तत्पश्चात कान्फ्रेंस इस्मारिका का विमोचन किया गया उद्घाटन भाषण में बिशिष्ट अतिथि प्रो ए के सिंह ने कम्प्युटिंग डाटा पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व के बारे प्रकाश डालते हुए बताया मुख्य अतिथि प्रो आर के सिंह ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र द्वारा प्रथम अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का व्यापक स्तर पर आयोजन के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कालेज के निदेशक व शिक्षको का बहुत बहुत सराहना किये और पहाड़ पर स्थित नये कालेज के लिए इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया निदेशक महोदय ने प्राकृतिक चुनौतीयो के साथ यह भी बताया कि सोनभद्र एक ऐतिहासिक जगह के साथ उस स्थल का भी प्रतिनिधित्व करता है जहां 150करोड बर्ष पुराना फासिल्स पाया जाता है निदेशक ने दो वर्ष के कम समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कान्फ्रेंस के आयोजन के लिए खुशी जाहिर की तथा सभी शिक्षकों को सहयोग के लिए सराहना किये

Translate »