
दुद्धी।(भीमकुमार) आज ब्लॉक सभागार दुद्धी में बैक यार्ड मुर्गीपालन का तीन दिवसिय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन। पशुपालन विभाग के अंतर्गत आजीविका मिशन से जुड़े इच्छुक अनुसूचित जाति(sc) के 40 सदस्य एवं उनके गाव के चयनित पशु सखि का दिया गया प्रशिक्षण। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार आजीविका प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन एवं डॉक्टर प्रदीप कुमार उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी के नेतृतीव में किया गया ,
इस प्रशिक्षण के पहले अति गरीब अनुसूचित जाति के समूह से जुड़ी 40 सदस्यों को चयन किया गया ,और इनको उस समय बैक यार्ड मुर्गीपालन योजना के बारे में बताया गया ,और अगले साल इस योजना से लाभ उठाएं लाभर्थियों के बारे में प्रमाण देकर इसे गरीबी से निकलने का बेवशाय बताया गया ,
इन तीन दिनों में प्रशिक्षक के माधयम से बैकयार्ड मुर्गीपालन ,एवं इनके पिजड़े /आवास ,इसके राशन एवं राशन देने की मात्रा, रोगों का लक्षणों एवं इसके दावा एवं देने की मात्रा बताया गया इसके साथ इनसे होने वाले अण्डे उत्पाद एवं मांस से लाभ के बारे में बताया गया और इन सभी को बताया गया कि हम बैक यार्ड मुर्गीपालन कर लाभ एवं इससे जैविक खाद से जैविक खेती का भी बढ़ावा देखकर हम अपने जीवन मे सुधार ला सकते है ,आजीविका में वृद्धि कर अपनी परेशानी को दूर करने में महिलाओं को मद्त मिलेगी । इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी रमाकांत सिंह व ऑडियो आई एस बी विजय कुमार , ब्लाक मिशन मैनेजर जगदीश चंद बसु , लाइवली हुड पीआरपी उपेंद्र कुमार , व उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व समूह की महिलाएं मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal