दुद्धी।(भीमकुमार) 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर डायट रॉबर्ट्सगंज के खेल मैदान में शिक्षकों की बालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।जिसमे पहला मैच मेहमान दुद्धी एवं मेजबान रॉबर्ट्सगंज के बीच हुआ। इसमें दुद्धी ने रॉबर्ट्सगंज को 31/07 से हराकर विजय का शुभारंभ किया। फिर तो ये सिलसिला फाइनल तक जा कर ही खत्म हुआ। दूसरा मैच दुद्धी और घोरावल के बीच हुआ। जिसमें दुद्धी ने घोरावल की मजबूत टीम को 31/16 से पराजित किया। फिर पहला सेमीफाइनल दुद्धी और घोरावल में ही हुआ। एक बार फिर दुद्धी ने घोरावल को 31/20 से पराजित किया। अब आ गयी फाइनल की बारी। सामने थे सोनभद्र के दो अति पिछड़े माने जाने वाले दुद्धी ब्लाक और बभनी दोनों ही टीम की टक्कर सांसे थाम देने वाली थी। काफी देर की जद्दोजहद के बाद अन्ततः दुद्धी को 2/0 से पराजय झेलनी पड़ी।इस प्रतियोगिता में दुद्धी उपविजेता रही। इस टीम के कप्तान देवमुनि,उपकप्तान रामसूरत, पुनीत, बृजेश मौर्य, लाल बहादुर,मनोज, संजय, वीरेंद्र बहादुर, सुनील और कोच अजीत कुमार रहे। गौरतलब है कि दुद्धी अपने लीग मैच में बिना किसी हार के फाइनल में पहुंची थी। जबकि बभनी की टीम लीग मैच में एक हार के बाद पहुंची थी। बीआरसी परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार अपने सहयोगियों के साथ उपविजेता टीम का अभिनंदन किये। और टीम के खिलाड़ी भी हर्षोल्लास से लवरेज होकर सबका शुक्रिया अदा किए। इस अवसर पर शैलेश मोहन, शकील अहमद, अविनाश गुप्ता और बीआरसी के अन्य सदस्य टीम का अभिनंदन किये।