ओबरा बाजार बचाओ संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन भी जारी

सोनभद्र।ओबरा अम्बेडकर चौराहे स्थित बुध बिहार के सामने मछली मंडी से दुकाने व मकान हटाये जाने के विरोध में रहवासी शुक्रवार को धरने के चौथे दिन ओबरा बाजार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे रहे।

धरने के चौथे दिन पूर्व सभासद व ऊर्जाधानी विकास मंच संयोजक मिथिलेश अग्रहरि व जिला महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल सुशील कुशवाहा ने श्याम लाल मोदनवाल,मिठाई लाल गुप्ता,रामदुलारे प्रजापति,मोहम्मद हफीज, श्याम जी केशरी को माल्यार्पण कर धरने पर बैठाया।

इस मौके पर पूर्व सभासद मिथिलेश अग्रहरि ने कहा कि यदि हम व्यापारियों की मांगे जल्द से जल्द पूरी नही होती तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।सुशील कुशवाहा ने कहा कि वर्षो से रह रहे लोगो के साथ गलत हो रहा है।जल्द से जल्द इनकी मांगे पूरी हो।मौके पर रहवासियों ने बताया कि बीते लगभग चालिस वर्षों से दिनेश टॉकीज के समीप अपना मकान व दुकान बनाकर अपना तथा अपने परिवार का जीवको पार्जन करते चले आ रहे हैं।बताया कि हम व्यापारीगणों के मकान में नगर पंचायत ओबरा द्वारा समुचित जांच पड़ताल के बाद जल का कनेक्शन दिए जाने के साथ विद्युत विभाग के द्वारा हमारे मकान व दुकान में सभी मांग को पूरा करने के पश्चात विद्युत कनेक्शन भी दिया गया है।वही सभी व्यापारियों को प्रधानमंत्री की लाभकारी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास भी प्राप्त है।दूसरी ओर नगर पंचायत की लाभकारी योजना के अंतर्गत आरो प्लांट भी लगाया गया है।ऐसी स्थिति में बीते 13 जून को रहवासियों को शासन द्वारा अपने मकान व दुकान खाली करने की नोटिस प्रदान की गई है।रहवासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि जनहित में समस्या को ध्यान में रखते हुए रहवासियों को घर से बेघर होने तथा बेरोजगारी से बचाया जाए।जबकि परिवहन विभाग द्वारा ओबरा बाजार से जहा लगभग 5 हजार से अधिक की आबादी व 193 दुकानो को उजाड़ने व हटाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।हम सभी व्यापारियों का अनुरोध है कि जनहित में बस स्टैंड कही और स्थापित किया जाए जिससे हम सब बेरोजगारी व बेघर होने से बच सकेंगे।संचालन सरदार नरेंद्र सिंह व लाल बाबू सोनकर ने किया।इस मौके पर गिरीश कुमार पांडेय,सभासद आनंद जायसवाल,मो0 मोहर्रम अली,शमशेर खान,हारून रशीद,अनिल केशरी,श्याम बाबू,ओम प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Translate »