दुद्धी विधायक ने अज्ञात लोगों पर लेटर पैड का दुरूपयोग करने की दर्ज कराई प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कर पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

दुद्धी।(भीमकुमार) दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने स्थानीय कोतवाली में बीते 28अगस्त को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को दिए तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा 16 मई 2018 को मुख्यमंत्री को तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी दुद्धी आरपी चौहान के खिलाफ शिकायत अपने लेटर पैड पर किया था। जिसका पत्रांक संख्या 475 था। जिसमें उक्त वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए आरोपित वनक्षेत्राधिकारी को पद से हटा दिया गया था| कुछ माह पूर्व श्री चौहान फिर दुद्धी रेंज वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनाती होने के बाद वे बीते 28 अगस्त को मेरे आवास पर आकर अवगत कराया कि अब किस बात की शिकायत हो गई,कि आप बगैर किसी बात के दोबारा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर उनकी शिकायत कर दिए| इससे वे इनकार किये तो वनक्षेत्राधिकारी द्वारा शिकायती पत्र को सामने रखा तो पूरा माजरा ही फर्जी निकला। विधायक श्री चेरों ने बताया कि फर्जी तरीके से उनके नाम व लेटर पेड का दुरूपयोग करते हुए बीते 16 अगस्त को फर्जी पत्रांक संख्या डालकर किसी अज्ञात शख्स ने शिकायत किया है। उसके खिलाफ सख्त कारवाईकी मांग की| प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Translate »