— चोरों ने मुख्य राज मार्ग के किनारे घटना को दिया अंजाम।
— सलखन दिशा पाली क्लीनिक पर अज्ञात चोरों ने बोला धाबा।
मोहन कुमार

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग किनारे स्थित सलखन में बृहस्पति वार को रात्रि के समय हौसला बुलन्द चोरो ने सलखन दिशा पाली क्लीनिक में घुसकर चोरी का इंजाम दिया। क्लीनिक में से 50 हजार नगद क्लीनिक का डिग्री ले जाने में सफल हो गये।
जिसकी सुचना हंड्रेड नम्बर पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंड्रेड नंबर पुलिस।रात्रि का फायदा उठाते हुए चोरों ने क्लीनिक में घुस बड़े आराम से क्लीनिक को खघालते हुए 50 हजार रुपया लेकर फरार हो गये ।स्थानीय प्रशासन द्वारा 100 नंबर डायल सहित रात्रि में गस्त दल भी सक्रिय रहती है उसके बावजूद भी आए दिन हो रही चोरी की घटना से स्थानीय नागरिकों में रोष देखने को मिला।लोगों ने पुलिस प्रसाशन से चोरों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal