राष्ट्रीय खेल दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय खर्रा मे मनाया गया

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)
आज मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर का 114वे जन्मदिवस समारोह को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खर्रामोड़ पर राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विकास खण्ड घोरावल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र बहादुर सिंह ग्राम प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविभूषण सिंह रहे।दोनों अतिथि द्वारा हाकी के दद्दा के जीवनी पर बिस्तार से प्रकाश डाला गया।शिक्षक व बच्चों के द्वारा फिटनेश शपथ के साथ ही मेजर ध्यानचंद जी के तस्वीर पर रविन्द्र बहादुर सिंह जी, रविभूषण सिंह जी व सत्येंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा गोला प्रक्षेप की प्रतियोगिता में दीपक सिंह 9.09 m प्रथम स्थान, जयप्रकाश श्रीवास्तव 8.9 m द्वितीय स्थान और अमित तिवारी 8.5 m तृतीय स्थान रहे।इसी तरह महिला सवर्ग मे पूनम भारती प्रथम ममता द्वितीय और ज्योति मिसरा तृतीय स्थान पर रही।100मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बच्चे लाल प्रथम अमित द्वितीय और प्रियवर्त तृतीय स्थान प्राप्त किये।वही महिला समाज मे ममता प्रथम ज्योति द्वितीय पूनम भारती तृतीय स्थान पर रही।कबड्डी की प्रतियोगिताब्यायाम ब्यायाम शिक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह की टीम और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रबिभूषण सिंह टीम के साथ हुआ जिसमें अध्यक्ष एकादश 17-16से बिजयी रहे।बैटमिंटन की प्रतियोगिता में ब्यायाम शिक्षक सत्येन्द्र सिंह बिजयी रहे।इस अवसर पर रविभूषण सिंह (अ शि सँ). सत्येंद्र कुमार सिंह जी PTI घोरावल, नारायण बर्मा NPRC,आनंद प्रकाश सिंह बच्चेलाल जी,इजहार जी. राजकुमार जी,अनिल जी,दीपक जी,अवधेश सिंह जी,धर्मेंद्र चौधरी जी,ममता मौर्या जी,पूनम भारती जी,ज्योति मिश्रा जी व अन्य सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Translate »