समाज विरोधी गतिविधियों मे लिप्त कोई भी पदाधिकारी विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी-गोपाल गुप्ता

विहार

हाजीपुर।अखिल भारतीय मधेसिया वैश्य सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हाजीपुर (वैशाली) मे RDS पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र साह एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्री बसन्त गुप्ता ने किया । बैठक मे सर्व सम्मति से उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रन्जीत गुप्ता को उनके समाज विरोधी कार्यो एवं समाजिक धन के दुरुपयोग और गबन के
साबित होने के कारण 12 वर्ष के लिए निश्कासित किया गया । इसके साथ ही गबन की धनराशी के वसुली के लिए आवश्यक कार्यवाही का निर्णय लिया गया l

राजेश गुप्ता पुर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष को साईबर अपराधो मे संलिप्त होने के कारण 20 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया ।राजेश गुप्ता के विरुद्ध साइबर अपराधो से संबंधित कानुनी कार्यवाही की जाएगी l

उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश के महामंत्री गोपाल प्रसाद गुप्ता (श्री हरेराम साह गुट)देते हुए बताया की समाज विरोधी गतिविधियों मे लिप्त कोई भी पदाधिकारी तथा फ़ेसबुक व वाट्सअप आदि के माध्यम से समाज की छवि को धुमिल करने वालो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी l

मध्य प्रदेश से आये हुए विनय गुप्ता ,शैलेन्द्र गुप्ता तथा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, देवरिया ज़िला अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महिला चेयरमैन श्रीमती आशा साव तथा महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रिचा योगमयी, पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारसनाथ गुप्ता, असम समिति से श्री मदन गुप्ता, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री दिनदयाल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता समेत दर्जनो लोगों ने सम्बोधित किया l

बैठक मे मुख्य रुप से मऊ नगर अध्यक्ष डाo रामगोपाल गुप्त, श्याम मध्देशिया, हेमराज मध्देशिया, रामदास गुप्त, कुबेर प्रसाद गुप्ता, गिरिश चन्द्र गुप्ता, सबल मित्र, धीरेन्द्र साह, अखिलेश गुप्ता, एडवोकेट प्रफ़ुल गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अनिल गुप्ता इसके साथ साथ आसाम, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यो के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे l

कार्यक्रम के अन्त मे राष्ट्रीय संरक्षक डाo सीo पीo गुप्ता ने सभी आगन्तुक के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पुर्व राष्ट्रीय महामंत्री चन्द्रिका प्रसाद गुप्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गताआत्मा के शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख करके ईश्वर से प्रार्थना की गई l

Translate »