
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)श्री राधा कृष्ण मंदिर मुरधवा, रेणुकूट में
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी योगेश्वर श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रशासन का सहयोग अत्यंत प्रशंसनीय रहा। मंदिर के स्वयंसेवकों व सहयोगियों के कड़ी मेहनत से जनपद के लोकप्रिय मंदिर को बखूबी सजाया गया। फूल व बिजली की सजावट के लिए मिर्ज़ापुर से पधारे जगदीश जी, व मंटू जी की टीम ने भी दिन, रात और बारिश की परवाह ना करते हुए अथक प्रयास किया। महिलाओ बच्चो मे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का खासा उत्साह देखा जा रहा था रात बारह बजे जन्म उत्सव के समय मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा वहीं इस अवसर पर मंदिरों की सजावट सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal