सोनभद्र। वात्स्यायन एकेडमी बिच्छी ग्राउंड में उपस्थित छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों ने वृक्षारोपण कर इनकी सुरक्षा की शपथ ली ।

इस अवसर पर एकेडमी की चेयर पर्सन रूबी मिश्रा ने बताया कि पेड़ धरती का गहना है हमे इनकी सुरक्षा का भरसक प्रयास करना चाहिए ताकि हमारी धरती हमेशा सजी रहे ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में एकेडमी की शिक्षिका स्वाति अवस्थी ने बताया कि आज जिस तरह से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है ,अगर यह क्रम बरकरार रहा तो जल्द ही हमें सांस लेने के लिए आक्सीजन भी नहीं मिल पाएगा, दिन प्रतिदिन हमारा पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है ,जरूरत है हम सभी को पर्यावरण संतुलन हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करने की । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल अशोक सहाय,शिक्षिका नीतू,प्रीति,पूनम, गीता पांडेय का अतुलनीय सहयोग रहा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंजू फाउंडेशन चेयर पर्सन पलक मिश्रा ने विद्यालय ग्राउंड में फलदार वृक्ष के रूप में आम का पेड़ लगाया और उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal