एजेंसी वाशिंगटन.।अमेरिकी रक्षा मंत्री डा. टी एस्पर ने जम्मू-कश्मीर में केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भारत का आंतरिक मामला करार दिया है और कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत से निपटाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डा. एस्पर से टेलीफोन पर बात की. बातचीत में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यह बात कही।
उधर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विफल होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अब नया पैंतरा आज़माने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने फैसला किया है कि वह कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसकी घोषणा की है।
कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा, हमने कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने का फैसला किया है. आईसीजे में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है. इससे पहले पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन को पत्र लिखकर भारत के कश्मीर को लेकर लिए गए निर्णय पर तत्काल एक सत्र बुलाने का अनुरोध किया था. चीन ने पाक का साथ देते हुए इस मामले पर गुप्त बैठक की बात कही थी।
गुप्त बैठक में चीन समेत सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य शामिल हुए. उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है और इसका उद्देश्य जम्मू कश्मीर में विकास तथा आर्थिक प्रगति लाना, लोकतंत्र को मजबूत करना तथा वहां के लोगों को समृद्ध बनाना है।