किशोर स्वास्थ्य मंच” के माध्यम से किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुद्धी।(भीमकुमार) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए “किशोर स्वास्थ्य मंच “का आयोजन किया गया।

जिसमें किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण, हिमोग्लोबिन का जांच एवं आयरन फोलिक एसिड गोली के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें डॉ गौरव सिंह के द्बारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत, जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों में 4 विकार (4D )संबंधित आरंभिक जांच आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय , पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज स्कूल में बच्चों का प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच किया जाता है ,जिसमें
1-जन्म से विकृत दोष
2-पौष्टिकता का अभाव
3- रोग
4- विकास संबंधी विलंब, जैसे रोगों के बारे में जानकारी दी।

इनसे प्रभावित बच्चों को जिला एवं मेडिकल कॉलेज में संदर्भित किया जाता है ।डॉ दिलीप प्रसाद ने एनीमिया के लक्षण एवं निदान हेतु उपाय की जानकारी दी, डॉ संजय गुप्ता ने किशोरियों को “किशोर स्वास्थ्य मंच “के माध्यम से सही सलाह ,उचित सहायता एवं गोपनीयता के बारे में जानकारी एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की काउंसलर किरण भारती ने किशोरियों को यौन प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य सलाह एवं असंक्रामक बीमारियों पर अपने सुझाव दिए ,मंच के माध्यम से बच्चों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रुचि पूर्वक भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य राधेश्याम जी के कर कमलों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया स्कूल में 184 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया किशोरियों को सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में 10 से 19 साल की लड़कियों ने स्वास्थ संबंधी विषयों पर खुलकर चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ गौरव सिंह,डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ संजय गुप्ता ,सुरेश गुप्ता (नेत्र परीक्षक )किरन भारती (कोऑर्डिनेटर )शशिकला (स्टाफ नर्स )सुनीता ,विनीता आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »