वन विभाग की छापेमारी में बालु लदी तीन टीपर और एक हाईवा सीज

डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय वन रेंज अन्तर्गत चोरी का बालु वाहनो पर लदे होने की सुचना पर वन विभाग द्वारा तेलगुडवा में बालु लदी तीन टीपर व कोटा रोड़ मे खड़ी एक बारह चक्का हाईवा को छापेमारी कर पकड़ लिया गया।पकड़ी गई टीपर को कार्यवाही कर रेंज आफीस में खड़ा कर दिया।बालु लदी तीन टीपर व हाईवा के पकड़े जाने से क्षेत्र कोटा ग्राम पंचायत व पड़रक्ष ग्राम पंचायत के अवैध खनन कर्ताओं में हडकम्प की स्थिति बनी हुई है|जानकारी के अनुसार वन विभाग को रविवार की सायं चार बजे मुखबीर द्वारा सुचना मिली की चोरी का बालु लदा हुआ तेलगुडवा में चार सौ फीट बालु लदा हुआ टीपर रोड़ के किनारे ट्रकों के आड़ में खड़ी है,सुचना मिलते ही डाला रेंजर कृष्ण प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुच गए, काफी खोज बीन के बाद तीनों चार सौ फीट बालु लदा टीपर बरामद किया,टीम को देखते ही टीपर चालक मौके से फरार हो गए|रविवार की रात्रि नौ बजे कोटा खास में पुनः सुचना मिलि की बारह चक्का बालु लदा हाईवा अंधेरे में खड़ी है जिसे बन विभाग की टीम ने घेरे बंदी कर हाईवा को पकड़ लिया गया|पकड़े गए चार वाहन में टीपर व हाईवा बन विभाग आई एफ ए की धारा 59 व धारा 41/42 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गए|इस दौरान टीम में एएसडीओ जेपी सिंह,रेंजर के पी सिंह,डिप्टी रेंजर अनिल सिंह,बन दरोगा जेपी सिंह, ईंदल मौर्या, दिनेश यादव, बन रक्षक विनोद, सुभाष यादव आदि लोग मौजूद रहे|

Translate »