कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।श्रावण मास में पवित्र कॉवर यत्रा की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। कॉवर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था के साथ ही बिजली व्यवस्था आदि सुनिष्चित की जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0राजलिंगम ने मंगलवार को शिवद्वार मंदिर प्रांगण में श्रावण महीने में कॉवर यात्रा की तैयारियों की समुचित व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह द्वारा की गयी पुलिस/कानून व्यवस्था की तैयारियों की के बारिकियों के बारे में जानकारी करते हुए संतोष व्यक्त किया। अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पावन कॉवर यात्रा के निमित्त श्रावण महीने के चौथे/अंतिम सोमवार की तैयारियों के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से वार्ता की गयी, जिस पर जिलाधिकारी राजलिंगम ने कहा कि गत वर्ष की भॉति की गयी सभी व्यवस्थाओं को इस साल भी पूरी तत्परता के साथ उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि कॉवर यात्रियों के लिए सुगम रास्ता, शुद्ध पेयजल, रोशनी की व्यवस्था, जन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कॉवर यात्रियों के सेवा में लगे सभी पदाधिकारियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाय। उन्होंने कहा कि कॉवर यात्रा संघ/सहयोगी संगठनों के सुझाओं को कार्ययोजना में समाहित करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया करायी जाय। उन्होंने पावन शिवद्वार मंदिर परिसर का जायला लिया और दर्षन-पूजन करने के बाद स्थानीय व्यवस्थाएं बेहतर बनाये रखने के निर्देष मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी घोरावल के साथ ही अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों को दियें। इस मौके पर विष्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सत्संघ प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी, बजरंग दल के प्रान्त सहसंयोजक सत्य प्रताप सिंह, विभाग संगठन मंत्री सतीष, जिलाध्यक्ष विष्व हिन्दू परिषद सी0बी0 राय, जिला मंत्री अशोक गोस्वामी, संयोजक राजू व देवानन्द के रचनात्मक व्यवस्थाओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराने पर सभी अनुमन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराने के लिए सम्बन्धितों को निर्देष दिये गयें। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने शिवद्वार मंदिर के पुजारी/पाण्डा समाज के साथ ही बैठक में मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों का आहवान किया कि वह षिवद्वार पावन मंदिर का चतुर्दिक विकास चाहते हैं, तो अन्तर आत्मा से पूरी तरीके से तैयार होकर शिवद्वार मंदिर को ट्रस्ट बनाकर षिवद्वार मंदिर से जुड़ी सभी व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो सकती है। इसके लिए मंदिर के पुजारी/पाण्डा समाज को क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ आगे आना होगा। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने कहा कि ट्रस्ट बनने से षिवद्वार मंदिर के प्रांगण के विस्तार के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं बेहतर होंगी। लोगों द्वारा ट्रस्ट को आर्थिक मदद करने में भी सुगमता होगी। श्रावण कॉवर यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में शिवद्वार मंदिर परिसर में आयोजित बैठक मेंं जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी घेरावल डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज यमुनाधर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित क्षेत्रीय नागरिकगण, पुजारी/पाण्डा समाज के गणमान्य जन व अधिकारीगण मौजूद रहें।

Translate »