सोनभद्र। केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने पर लोगो ने खुशी का इजहार किया है। केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर बीते दस दिनों से जारी हलचल ,अनिश्चितता और अटकलों को विराम लगाते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है। सोनभद्र जिले में भाजपाईयों ने शीतला मन्दिर चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाया और आतिशबाजी किया। जिले में कई स्थानों पर लोगो मे जमकर आतिशबाजी व तिरंगा झण्डा लेकर सड़को पर उतरे लोगो ने पीएम मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाये।
Vo1 – सोनभद्र में केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने पर लोगो ने खुशी का इजहार किया है। केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर पर बीते दस दिनों से जारी हलचल ,अनिश्चितता और अटकलों को विराम लगाते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया है। मोदी सरकार की कैबिनेट के फैसले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा का कहना था कि मोदी सरकार के इस फैसले का मतलब हुआ कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्म-कश्मीर को लेकर विशेषाधिकार मिले थे, वे अब खत्म हो जाएंगे और जम्मू-कश्मीर भी भारत के अन्य राज्यों की तरह एक सामान्य राज्य होगा।
वही इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर एजाज कादरी उर्फ प्यारे भाई का कहना है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर मोदी सरकार ने जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है।इस अनुच्छेद के हटने से जम्मू कश्मीर में बेटियो को उनका अधिकार मिल गया है क्योंकि राज्य के बाहर विवाह करने पर पैतृक संपत्ति में अधिकार नही मिलता था। इस फैसले का मुस्लिम समुदाय स्वागत करता है। इसका विरोध विपक्ष के लोग सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए करते है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, गोविन्द यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी,उपाध्यक्ष ई0 रमेश सिंह,ब्लाक प्रमुख राबर्टसगंज अशोक सिंह,रतन लाल गर्ग,सतपाल जैन,अजित रावत ,कृष्ण मुरारी गुप्ता,मनीष मिश्रा,मनीष अग्रहरी,संजय जायसवाल,धरेंद्र पांडेय,समेत सैकड़ो भाजपाई व आम नागरिक उपस्थित रहे।