राबर्टसगंज नगर पालिका तालाब में तब्दील,सड़को पर लगा पानी

सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के स्वच्छ नगर सुंदर नगर के स्लोगन की पोल खोलकर रख दिया। सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से हो रही बारिश ने पूरे नगर को जलमग्न कर दिया। गर्मी के दिनों में नगर के मुख्य नालो की सफाई नही होने की वजह से नालियों का पानी निकलकर लोगो के घरों में भरने लगा।

आज लगातार हो रही बारिश से सोनभद्र नगर के धर्मशाला चौराहा से शीतला मन्दिर चौराहा तक नालियों का पानी सड़को से होकर दुकानों व घरों में भर गया। वही बढ़ौली चौराहा से लेकर चण्डी तिराहे तक कमोवेश यही हाल देखने को मिला जहां पीडब्लूडी कालोनी के पास तो और ही बुरा हाल था। वही पिरब मोहाल,धर्मशाला के पास तालाब जैसी स्थिति हो गयी है।

बारिश में अपने वार्ड में जल भराव का निरीक्षण कर रहे सभासद नातिक असरफ ने कहा कि इस वर्ष नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई के लिए टेण्डर नही कराया गया जिसकी वजह से बरसात होने पर नालिया व नाले चोक हो जा रहे है।

यह पूरी तरह स नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही है जिसका खामियाजा बरसात के दिनों में जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Translate »