लायन्स क्लब ओबरा के अध्यक्ष ने जरूरतमंद बच्ची का एक वर्ष का फीस जमा किया

ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)
लायंस क्लब ओबरा गौरव के अध्यक्ष ला अमित सेठ ने शनिवार को एक जरूरतमंद बच्ची की एक वर्ष की स्कूल फीस जमा कर नेक कार्य किया।मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि बच्ची रिया सेन किड्स केयर स्कूल ने L KG की विद्यार्थी है।उक्त बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते विद्यालय स्टाफ द्वारा सूचना मिलने पर पूरे वर्ष की फीस जमा कर दी गई है।कहा कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया को चरितार्थ करने का कार्य लायंस क्लब द्वारा हमेशा किया जाता रहा है।

कहा कि आगे भविष्य में भी उस बच्ची की मदद की जाएगी।लायंस क्लब के रीजन चैयरपर्सन बृजेश तिवारी ने क्लब के अध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की यह समाज के लिए प्रेरणा दायक कदम है।कहा कि लायंस क्लब हमेशा से समाज के जरूरत मंदो की सेवा, शिक्षा, भोजन, रक्तदान, नेत्रदान, पर्यावरण, बच्चो में कैंसर का पता लगाना, मधुमेह जैसे कार्यक्रमों को कराने के लिए शिविर आयोजित करता रहता है।इस अवसर पर के आदित्य जायसवाल, विद्यालय के निदेशक अमरदीप सिंह, जसकृति सिंह, कविता सोनी राजकुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

Translate »