अवैध रूप से संचालित शकुंतला हॉस्पिटल सीज

दुद्धी।(भीमकुमार) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस पी सिंह के निर्देश पर रविवार को सायंकाल 6 बजे दुद्धी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज एक्का रामनगर रोड स्थित शकुंतला हॉस्पिटल पर छापा मारकर अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सीज कर दिया।

छापे के दौरान हॉस्पिटल के कागजात नही मिलने पर शकुंतला हॉस्पिटल को सीज किया गया है। अधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने बताया की सीएमओ सोनभद्र के यहाँ सुनील कुमार, दिनेश कुमार चौधरी लोगों ने शिकायतें किया था कि हमारे मरीज को इस अस्पताल में दूसरा ब्लड चढ़ाया गया जिससे मरीज की मौत हो गई। एक मरीज का समय से पहले डिलवरी कराने के वजह से हॉस्पिटल में अवैध रुपये वसुली किया गया है। जिसके बाद आज सीएमओ सोनभद्र ने निर्देशित किया कि मौके पर पहुँचकर हॉस्पिटल को जांच किया जाए। सीएमओ के आदेश के क्रम में दुद्धी सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनोज एक्का के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल के ऑफिस, वार्ड, आपरेशन थियेटर आदि की जांच पड़ताल की गई जिसमें शकुंतला हॉस्पिटल का कोई रजिस्ट्रेशन नही होने के कारण अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। छापेमारी के दौरान न केवल अस्पताल के फर्जी बने डॉक्टर बल्कि स्टाफों ने मरीजों को भगा खुद भी खिसक लिए। जिस भवन में अवैध हॉस्पिटल संचालित था उसका स्वामी चिल्ला रहा था कि मैं जनप्रतिनिधी हूँ, अस्पताल न सीज़ किया जाय। यह भी धमकी दिया कि मैं सीएमओ से बात करता हूँ, मगर न तो सीएमओ और न ही छापा मारने वाली टीम ही उसकी एक सुनी। पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल को सीज़ कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में न कोई मरीज पाया गया और न ही कोई डॉक्टर व कंपाउंडर मिले हैं। जांच के दौरान कोतवाली पुलिस एस आई रामबचन यादव सन्तोष यादव सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।

Translate »