सोनभद्र जिले के 36वें जिलाधिकारी के रूप में श्री एस0 राजलिंगम ने किया कार्यभार ग्रहण

सोनभद्र। नवागत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने रविवार को जिले के 36वें जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलायी जा रही भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिले में जमीनी विवादों का निस्तारण के लिए राजस्व वादों पर विषेष ध्यान देकर त्वरित गति से नियमानुसार निपटाया जाएगा। उन्होने कहॉ कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य, पौध रोपण अभियान के साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है, जिले चतुर्दिक विकास कार्य कराना प्राथमिकताओं में है। इसके साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। जमीनी विवादों के निस्तारण के साथ ही जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। नवागत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम वर्ष-2009 बैच के भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी हैं। एस0 राजलिंगम अपनी कठोर परिश्रम, ईमानदारी और मृदुल भाषिता के लिए मषहूर हैं। एस0 राजलिंगम विशेष सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पद से स्थानान्तरित होकर सोनभद्र जिले के 36वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। एस0 राजलिंगम ने बैचलर इंजीनियरिंग में किया है।कार्यभार ग्रहण के दौरान नवागत जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रकाष चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिकारीगण, कोषागार के रामवृक्ष आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Translate »