सोनभद्र के डीएम -एसपी पर गिरी गाज
डीएम एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है।
हटाए गए सोनभद्र जिले के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल
सोनभद्र एसपी सलमान ताज पाटिल पर भी गिरी गाज
सोनभद्र के डीएम-एसपी को जिले से हटाकर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई
3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई बड़ी कार्रवाई
कल देर रात सीएम को सौंपी गई रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर की गई कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सौंपी है एक हजार पेज की रिपोर्ट
3 सदस्यीय जांच कमेटी में शामिल थे प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा और कमिश्नर मिर्जापुर एके सिंह
एस राम लिंगम सोनभद्र के DM बनाये गये
DM के बाद एसपी सोनभद्र भी हटाये गये
प्रभाकर चौधरी को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया
सीएम योगी ने पूरे मामले पर खुद प्रेसकांफ्रेस करके जानकारी है।
सोनभद्र कांड में डीएम सोनभद्र और एसपी सोनभद्र हटाये गए। उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं 1989 में राबर्ट्सगंज के तहसीलदार, एसडीएम के ख़िलाफ़ मुकदमा होगा। मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक संस्पेंड, जितने भी जिम्मेदार जीवित है सब पर मुकदमा दर्ज
कार्यवाही – इस घटना में जो भी लोग जिम्मेदार है अगर जीवित है तो सरकार उन पर भी कार्यवाही करेगी
वर्तमान तहसील
तहसील घोरावल तहसील
चेत्राधिकारी घोरावल
कोर्ट के आदेश के बिना प्रधान का साथ देने वाले अरुण प्रकाश SP पर कार्यवाही
सोनभद्र कांड में गलत ढंग से जमीन अपने नाम कराने वाले दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी मुकदमा होगा
सीएम योगी: पूरे मामले की जांच डीआईजी एसआईटी जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में होगी, 3 महीने में इस पूरे मामले में दर्ज किए गए सभी मुकदमों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
तेरह सौ बीघा की जमीन आदर्श सेवा समिति ने अपने नाम की है जिसके ऊपर कारवाई कर कर या पुणे सरकारी दस्तावेज में कार्रवाई पर जमीन दर्ज की जाएगी।
इस पूरे मामले में 8 अफसरों को हटाया गया है डीएम एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है। इसके अलावा नॉन गेस्टेड ऑफीसर में तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों 7 अफ़सर पर कार्यवाही की गई है।
सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर से अधिक की भूमि फ़र्ज़ी सोसाइटी गठित करके हड़पने का काम अधिकाँश कांग्रेस के समय हुआ है, जाँच समिति 3 महीने में अपनी रिपॉर्ट देगी, ipc की धाराओं में अवैध कब्जा में कार्यवाही करेगी
एक SIT नई गठित की गई है
17 जुलाई को हुए उम्भा नरसंहार कांड पर जांच कमेटी की रिपोर्ट पर सीएम ने की कार्यवाही
– डीएम अंकित अग्रवाल, एसपी सलमान ताज पाटिल को सीएम ने हटाया
-एस रामलिंगम सोनभद्र के नए डीएम बनाए गए
– प्रभाकर चौधरी को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया
मिर्ज़ापुर सोनभद्र में 1 लाख एकड़ से अधिक भूमि कब्ज़ा कर रखी है…..
ज़्यादातर समितियां कांग्रेस नेताओं की….
इन समितियों की जांच के लिए कमेटी 6 सदस्यों की रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित की जा रही है-योगी…..
पिछले 60 , 70 वर्षों की जांच करेगी कमेटी…
3 महीनों में जांच रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी- सीएम….
ज़मीन वापस ग्राम पंचायत के नाम दर्ज होगी फिर भूमिहीनों को दी जाएगी-सीएम….
इस घटना के लिए अलग से एसआइटी गठित की गई है
सरकारी भूमि पर कब्जा के सम्बन्ध में सोनभद्र समेत पूरे प्रदेश में फजी सोसायटी गठित करते हुए भूमि कब्जे किये जा रहे
रेणुका कुमार की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय कमेटी गठित की जा रही है…..
जहां भी फर्जी सोसायटी बना कर जहां भी जमीनों को हड़पने का कार्य हुआ है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी….
कांग्रेस के तत्कालीन एमएलसी ने फर्जी सोसाइटी गठित करवाई जिसमे उनके 12 रिश्तेदार थे- सीएम
उसी फ़र्ज़ी सोसाइटी के नाम भूमि दर्ज कराई गई गलत तरीके से- सीएम
बिहार के रहने वाले थे कांग्रेस एमएलसी
सोसाइटी से जीवित जो भी सदस्य हैं उनके नाम एफआईआर होगी-सीएम