लखनऊ।यूपी के के उम्भा गांव में हुए नरसंहार मामले और राजस्व से सम्बंधित मामले की जांच के लिये बनी तीन सदस्यीय कमेटी ने कल जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी।कमेटी की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार कर रही थीं।एक हजार पेज की रिपोर्ट में ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।इसमें राजस्व, सहकारिता और पुलिस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की बात कही गई है।सोनभद्र की 13 सहकारी समितियों पर भी कार्रवाई की सिफारिश हुई है।सोनभद्र मामले पर मुख्यमंत्री ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस जांच रिपोर्ट के आधार पर अफसरों पर की गई है कार्रवाई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे CM योगी सोनभद्र मामले में आधा दर्जन अफसरों पर गिरी गाज ।एस राम लिंगम सोनभद्र के DM बनाये गये DM के बाद एसपी सोनभद्र भी हटाये गये प्रभाकर चौधरी को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया एसपी सोनभद्र सलमान ताज पाटिल हटाये गये।