सोनभद्र । रावर्टसगंज नगर के सीएमओ कार्यालय परिसर में शनिवार को दो दर्जन पौध रोपण किया गया । सीएमओ एसपी सिंह ने पौध रोपण का शुरूआत किया। जिसमें उन्होंने कहा कि, पेडों के बिना मेरे यार, जिवन है बेकार।।
अपना सच्चा धर्म निभाये, चलो हम सब मिलकर पौधे लगाये।।
तभी सासें ले पावोगे जब आप पौधे लगाओगे। इन्ही कुछ श्लोगन के साथ मे वृक्षारोपण का सुरुआत किया गया। जिसमें की इस प्रकार से पौधे लगाये गये।
पीपल,बरगद,नीम,आम , सागवन के पौधे लगाये गये हैं। एसपी सिंह ने वहा पर उपस्थित सभी लोगों को बताया कि जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर हमने जिले भर के सीएसी व पीएसी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ओ लोग 5 हजार पौधे लगाए वही सीएमओ श्री सिंह ने बताया कि हम लोगो का टारगेट है। इसको 2 महीने में पुरा करना है। रोपण के बाद में यह बताया कि पौध रोपण के बारे में भी बताया गया और उनसे होने वाले फायदों को भी बताया गया । इस मौके पर डीएन श्रीवास्तव, प्रेम नाथ, आर जी यादव, आलोक मिश्रा, विजय सिंह इत्यादि लोग शामिल हुए।